2- बाँया नाभि चक्र
(डॉ0 संदीप राय)
त्वचा पर सफेद पपड़ियाँ नाभि चक्र के कारण होती हैं।
जैसा कि मैंने आपको बताया कि कैंडल से बाँई नाभि को ठीक किया जा सकता है। दाँये स्वाधिष्ठान की गर्मी दाँई विशुद्धि पर आती है और ऊपर की ओर जाने लगती है। अतः दाँई नाड़ी को ठंडा करने से दाँई विशुद्धि भी ठीक हो जाती है। इसके लिये श्रीराधाकृष्ण और विठ्ठल रूक्मिमी का मंत्र लिया जा सकता है। इसके लिये श्रीमाताजी से प्रार्थना भी की जा सकती है कि माँ मुझे श्रीकृष्ण की तरह मधुर वाणी दे दीजिये। ये प्रार्थना बहुत उपयोगी है और बहुत सरल भी है। आप हृदय से जो भी प्रार्थना करते हैं श्रीमाताजी उसे अवश्य स्वीकार करती हैं।
त्वचा की सभी परेशानियाँ बाँई नाभि को स्वच्छ करने से ठीक हो जाती हैं। त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिये बाँई नाड़ी को स्वच्छ कीजिये। इसके लिये आप एक कैंडल को अपने सामने रख लीजिये और अपनी बाँई नाभि की उंगली को उसकी लौ के ऊपर रख दीजिये। अपना दाँया हाथ धरती या बाँई नाभि पर रख दीजिये और ध्यान में चले जाँय। आपकी त्वचा की समस्यायें समाप्त हो जायेंगी।यदि आपकी त्वचा पर खुजली आदि हो रही हो तो ये लिवर के कारण हो सकता है। आपके शरीर में लिवर की गर्मी से खुजली हो सकती है। हाइपोथाइरॉयड बाँई विशुद्धि की समस्या के कारण होता है। इसके बाद पेट में गड़गड़ाहट या रंबलिंग होना एक और समस्या है। ये भी भि के कारण होता है। यदि आप फुट सोक करें और नाभि को साफ करें तो ये दूर हो सकती है।
Jai Shree mataji 🙏
ReplyDeleteYe bhut hi achhi Jan Kari h app logo k pyas bhut achha h.me or Jana chahti hu channel's ke bare me.