Thursday, 31 October 2019

आर्थराइटिस के लिए उपचार# एवं विभिन्न बीमारियों के विभिन्न उपचार सहज योग ध्यान विधि से




*आर्थराइटिस के लिए सहज उपचार*
-अधिकतर बायीं नाभि चक्र के कारण होता है
-बायीं नाभि की कैंडल ट्रीटमेंट करें एक से अधिक बार यदि ज़रूरत हो तो
- जलक्रिया करें
- प्रभावित स्थान व् चक्र को विब्रशन्स दें
- केरोसिन व् अन्य किसी भी तैल(जैसे सरसों,तिल आदि) को बराबर मात्रा में मिलाकर कांच की शीशी में रख लें व् श्रीमाताजी के सामने बोतल को रखकर चैतनयित करके धन्वंतरि साक्षात् व् स्वस्था साक्षात् का मंत्र लेकर श्रीमाताजी का आव्हान करें कि श्रीमाताजी आप ही डॉक्टरों की डॉक्टर हैं कृपया मेरे समस्त रोगों का नाश आप ही कीजिये,मैं आपकी शरणागत हूँ इस चैतनयित तैल को जहाँ दर्द हो लगाकर मालिश करें व् गणेश अथर्वशीर्ष बोलें
-6 दिन तक कम से कम *रोज़ 2 निम्बू *गर्म पानी में निचोड़ कर रोज़ सुबह दोपहर व् रात को खाने के बाद अवश्य लें। *विटामिन-c* की कमी से जॉइंट पेन होता है। यदि ज्यादा खट्टा लगे तो शहद मिला कर पियें।
-ठन्डे पानी से नहाने की आदत डालें ,गर्म पानी से न नहाएं उससे *मस्कुलर अट्रोफी* होजाती है मांसपेशियां कड़क होजाती हैं ,जिससे चल नहीं पाते हैं
-रोज़ थोड़ी एक्सरसाइज *हमेशा* करें
-घुटने पर घेरू लगा सकते हैं वह अच्छा होता है
-बहते पानी में संभव हो तो नहाएं
-जमीन के नीचे पैदा हुए पदार्थ न खाएं
- घुटनों के दर्द के लिए श्री विंध्यवासिनी साक्षात् का मंत्र लें
- अन्य हड्डियों के लिए श्री पार्वती साक्षात् का
- संधि स्थानों के लिए श्री अभेद्या साक्षात् का मंत्र लें
-पीठ में निचली कमर के लिए श्री भगवती साक्षात् का
-रीढ़ की हड्डी केलिए श्री धनुर्धरी साक्षात् का मंत्र लें
-जिस भी स्थान विशेष में बीमारी हो वहाँ उनके अधिष्ठाता देवी देवता का मंत्र लें
*नोट- केरोसिन के तेल की मालिश सबसे बढ़िया उपाय है घेरू के मुकाबले*
*दुनिया की ऐसी कोई बीमारी नहीं जो श्रीमाताजी की करूण कृपा में ठीक न हो सके, अपना ध्यान व् शुद्धिकरण नित्य करें ,सब कल्याणमय होगा जय श्रीमाताजी *
*सन्दर्भ - मेडिकल एनलैटण्ड, मेडिकल a-z, श्री देवी कवच, प्रेस वार्ता कलकत्ता ,भारत 14/10/1986*

contact us

www.freemeditation.com
www.sahajayoga.org

No comments:

Post a Comment

श्री माँ की ममता को feelकर ने के लिए video को पूरा देखें कुण्डलिनी जागरित अवस्था में आ जाएगी

कैसे प्राप्त करें आत्म साक्षात्कार? कुण्डलिनी जागरण और सहजयोग ध्यान विधि |

इसका उल्लेख गुरु नानक, शंकराचार्य, कबीर और संत ज्ञानेश्वर के प्रवचनों में मिलता है। यह किसी की मानसिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मि...