Wednesday, 11 December 2019

H.H. shree mata ji #राइट साइड पकड़ने से लकवा और दिल का दौरा,हाथ उसका जकड़ जाता है इसे क्लियर कैसे करें


राइट साइड पकड़ने से लकवा और दिल का दौरा,हाथ उसका जकड़ जाता है इसे क्लियर कैसे करें  






*...................अब जिनकी आदत बहुत ज्यादा चिल्लाने की,चीखने की,दूसरो को अपने शब्दों में रखने की...........और अपने शब्दों से दूसरो को दुख देने की आदत होती है,उनकी राइट विशुद्धी पकड़ी जाती है और उससे अनेक रोग उसे हो जाते है l*
*.................राइट साइड पकड़ने स्पान्डिलायटिस होता है........दुनिया भर की दूसरी बिमारी हो सकती है जैसे लकवा और दिल का दौरा,हाथ उसका जकड़ जाता हैI......इससे जुकाम-सर्दी होती है,इतना ही नही जिसे हम कहते है अस्थमा उसका प्रादुर्भाव हो सकता हैI*
*जो आदमी अपने को बडा विद्वान समझते है उनकी हो ये हालत हो सकती है कि वे इतने अधिक विद्वान हो जाते है कि उनकी अपनी बुद्धि वही आपको चलाने लगती है,आपके खिलाफ चलती हैI.......इससे आदमी हठात,तो वो कोई भी काम करते है हठात,पर लेकिन आप अगर कहें अब आप पैर हटाईये तो नही हो सकता क्योंकी उनकी खुद की बुद्धि ही परास्त हो गयी हैI*
*(प.पू.श्रीमाताजी श्री निर्मला देवी 16/3/1984 )

Note:- यदि आप सहज योग meditation में नये है तो पहले नीचे दिये......  कैसे प्राप्त करें आत्म साक्षात्कार? कुण्डलिनी जागरण और सहजयोग ध्यान विधि से.... उसे vedio को देखें और नजदी की सहज योग केद्र में जरूर आए। और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये message box से हमसे पूछ सकतें है |

यह vedio केवल पूराने ( old )साधको के लिए है

 please watch this video🎋🎋🎋👇


इसे ठीक कैसे करें( क्लियर कैसे करें ):-







No comments:

Post a Comment

श्री माँ की ममता को feelकर ने के लिए video को पूरा देखें कुण्डलिनी जागरित अवस्था में आ जाएगी

कैसे प्राप्त करें आत्म साक्षात्कार? कुण्डलिनी जागरण और सहजयोग ध्यान विधि |

इसका उल्लेख गुरु नानक, शंकराचार्य, कबीर और संत ज्ञानेश्वर के प्रवचनों में मिलता है। यह किसी की मानसिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मि...